अर्जुन कपूर ने संदीप और पिंकी फरार के एक डार्क सीक्वेल के बारे में कहा, ‘‘सीक्वेल के लिए संभावना है’’

संदीप और पिंकी फरार के अच्छे रिव्यू मिलने के बाद, अर्जुन कपूर को लगता है कि इस फिल्म के क्लाईमैक्स ने सीक्वेल की संभावना को बहुत खूबसूरती से छोड़ा है। उन्हें विश्वास है कि डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी आसानी से ज्यादा गहरा, दिलचस्प एवं डार्क अगला चैप्टर बना सकते हैं, जिसमें एक बार फिर अर्जुन और परिणीति चोपड़ा एक साथ काम करें।
इस बारे में पूछे जाने पर अर्जुन ने कहा, ‘‘यदि आप दिबाकर द्वारा कुशलता के साथ डिज़ाईन किए गए फिल्म के क्लाईमैक्स को देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि इसमें एक सीक्वेल की संभावना है, जो ज्यादा डार्क, गहरा, स्वाभाविक और रोमांचक हो। इस फिल्म को मिल रहे प्रेम व सराहना के साथ अब यह हमारे योग्य डायरेक्टर एवं उनके जीनियस दिमाग के ऊपर है कि वो ऐसा करना चाहेंगे या नहीं। मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि वो जब भी हमें हरी झंडी दिखाएंगे, तो मैं और परी शूट करने आ जाएंगे।’’
अर्जुन दिबाकर के आभारी हैं क्योंकि उन्होंने एक भ्रष्ट हरियाणवी कॉप, पिंकी डाहिया, जो मानता है कि उसे सबसे पहले अपना बचाव करना है, उसका किरदार निभाने के लिए अर्जुन में भरोसा किया।
वो कहते हैं, ‘‘एसएपीएफ एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए अत्यधिक संतोषजनक अनुभव था। यह मुझे कई जगह ले गया, जहां जाने के बारे में मैंने कल्पना भी नहीं की। मुझे जो भी सराहना मिल रही है, वे इसलिए है क्योंकि दिबाकर ने पिंकी डाहिया का किरदार मुझमें देखा। मैं आभारी हूँ क्योंकि मैं जानता हूँ कि दिबाकर ने मुझे खुद में भरोसा रखने और उनकी प्रक्रिया में डूब जाने के लिए कितना कहा।’’