नेशनल डॉक्टर्स डे पर आयुष्मान खुराना ने कहा, ‘‘डॉक्टर एवं संपूर्ण मेडिकल समुदाय असली सुपरहीरो हैं!’’

बॉलिवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने आज भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉक्टर्स एवं संपूर्ण मेडिकल समुदाय को सलाम किया। यूनिसेफ सेलिब्रिटी एडवोकेट एवं दुनिया में टाईम मैग्ज़ीन के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक, आयुष्मान अपने देशवासियों को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने के लिए हर मेडिकल प्रोफेशनल की सराहना करते हैं।
आयुष्मान ने कहा, ‘‘डॉक्टर एवं संपूर्ण मेडिकल समुदाय आज के समय में असली सुपरहीरो हैं। मैं उन्हें सलाम करता हूँ, जिन्होंने देश को बचाने के लिए निरंतर खुद की जान को जोखिम में डाला है, लेकिन उन्हें बचाने की शक्ति हमारे अंदर भी है। उनके भी परिवार हैं, उनके भी प्रियजन हैं, जो उनके लिए फिक्रमंद हैं। यह हमारा दायित्व है कि हम उन्हें सुरक्षित रखें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जहां हमें डॉक्टर्स एवं संपूर्ण मेडिकल समुदाय का ख्याल रखकर उनका सम्मान करने की जरूरत है, जो पिछले साल से इस वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं, तो वहीं हमें जीवन में सावधानी बरतने व गैरजिम्मेदार व्यवहार न करने की भी जरूरत है, ताकि उन लोगों के ऊपर ज्यादा दबाव न पड़े। कोविड-19 हमारे देश से गया नहीं है। मैं हर किसी से निवेदन करता हूँ कि वो सावधान व सुरक्षित रहें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर मास्क व सैनिटाईजे़शन का उपयोग करते रहें, और हां, जल्द से जल्द वैक्सीन भी लगवा लें। इससे लोगों की जिंदगी बचेगी और हमारा देश फिर से गतिशील बन सकेगा।’’