Jul 08 2025 / 1:40 AM

‘संदीप और पिंकी फरार के बाद विभिन्न फिल्म निर्माताओं के ऑफर मुझे मिल रहे हैं, जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं’: अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर का करियर ग्राफ संदीप और पिंकी फरार की सफलता के बाद ऊपर की ओर बढ़ गया है। अभिनेता ने बताया कि उसे विभिन्न फिल्मनिर्माताओं के ऑफर मिल रहे हैं, जो इस फिल्म में उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखकर उनके साथ काम करना चाहते हैं। अर्जुन ने इस बात का संकेत भी दिया कि एक बड़ी नई फिल्म की घोषणा होने वाली है।

अर्जुन ने कहा, ‘‘महामारी ने मुझे नए दर्शकों से जोड़ा क्योंकि फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर चली गईं। मुझे खुशी है कि उन्हें मेरी फिल्में पसंद आईं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के दर्शक ज्यादा समझदार होते हैं और यदि उन्हें मेरी फिल्में पसंद आ रही हैं, इसका मतलब यह है कि मैं सही स्क्रिप्ट चुन रहा हूँ। मैं इस दर्शक वर्ग से संपर्क करना चाहता हूँ क्योंकि इससे मुझे इस बात का अनुमान मिलता है कि भारत क्या देखना चाहता है और इससे मुझे बेहतर का चयन करने में मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संदीप और पिंकी फरार मेरे लिए सफलता की एक बड़ी कहानी है और इससे मुझे एक बड़ी बात सीखने को मिली कि दर्शक केवल अच्छा कंटेंट देखना चाहते हैं। सरदार का ग्रांडसन को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी दर्शक मिले। मुझे खुशी है कि डिजिटल दुनिया में मैं दर्शकों का मनोरंजन कर रहा हूँ। महामारी ने दर्शकों को काफी चुज़ी बना दिया है और मैं ऐसी फिल्में चुनने का प्रयास कर रहा हूँ, जिनमें कुछ नयापन हो। एसएपीएफ एवं सरदार का ग्रांडसन में वो था। यह एक नए सफर पर निकलने और एक अभिनेता के रूप में भी खुद को खोजने का प्रयास है।’’

अर्जुन अपनी श्रृंखला से खुश हैं। उन्होंने बताया, ‘‘जहां मेरे पास कमर्शियल फिल्में, जैसे एक विलेन 2 और भूत पुलिस हैं, वहीं मेरे पास विभिन्न फिल्मनिर्माताओं के ऑफर भी हैं, जो एसएपीएफ की सफलता के बाद मेरे साथ काम करना चाहते हैं। मैं करियर के रोमांचक चरण में हूँ और यह देखकर अच्छा लगता है कि फिल्मनिर्माता विभिन्न भूमिकाओं के लिए मुझसे संपर्क करते हैं, जो महामारी से पहले नहीं हो रहा था।’’

Chhattisgarh