जम्मू-कश्मीर को लेकर पीएम मोदी की बैठक में शामिल होंगे गुपकार गुट के नेता

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर को लेकर एक बड़ा एक्शन लेने जा रहे है। पीएम मोदी ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर की सभी राजनीतिक पार्टियों की एक मीटिंग बुलाई है।
बता दें कि इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं। वहीं अब इसी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक को लेकर गुपकार गुट के नेताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए शामिल होने की बात कही है।
गुपकर जन घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को बताया कि गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होगा। यह घोषणा यहां अब्दुल्ला के गुपकर रोड स्थित आवास पर केंद्र के निमंत्रण को लेकर चर्चा करने के लिए बुलाई गई पीएजीडी नेताओं की बैठक के बाद की गई।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता एम वाई तारिगामी सहित घटक दलों के नेता नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष अब्दुल्ला के आवास पर पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचे। जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों ने पिछले दो दिन बैठक करके विचार-विमर्श किया।
गुपकार संगठन के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर की कुल सात राजनीतिक पार्टियां हैं, इनमें सबसे अहम पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पार्टियां ये भी तय होना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल होना है या नहीं, ऐसे में गुपकार संगठन की इस बैठक से कोई बड़ा फैसला हो सकता है।