वायरस की वजह से अपनी फिल्मों को रिलीज होते हुये देखने के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा है

वानी कपूर ने ‘बेलबॉटम’ के 27 जुलाई को रिलीज होने पर कही ये बात
खूबसूरत एक्ट्रेस वानी कपूर इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि उनकी बड़े परदे की एंटरटेनर फिल्म ‘बेलबॉटम’ 27 जुलाई को थियेटर में प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में उन्होंने अक्षय कुमार के अपोजिट काम किया है।
वानी कहती हैं, ‘‘हमारी इंडस्ट्री के फिर से रफ्तार पकड़ने की संभवना को लेकर मैं वाकई बहुत खुश हूं, क्योंकि इसने महामारी की काफी मार झेली है। ‘बेल बॉटम’ बड़े परदे की फिल्म है और मैं इस फिल्म के प्रोड्यूर्स जैकी और दीपशिखा (पूजा एंटरटेनमेन्ट) की शुक्रगुजार हूं। बेशक, अक्षय कुमार सर की भी आभारी हूं कि उन्होंने इस फिल्म को थियेटर में रिलीज करने का फैसला किया। ‘बेलबॉटम’ लोगों को फिर से थियेटर्स में वापस लाने में एक अहम भूमिका निभायेगी।’’
‘बेल बॉटम’ पहली ऐसी फिल्म है जिसकी शूटिंग महामारी में शुरू हुयी और दूसरी लहर के बाद पहली बड़ी फिल्म है जोकि थियेटर्स में रिलीज होगी।
वानी कहती हैं, ‘‘यह एक शानदार मूवी है और अक्षय सर की तो हर फिल्म ही कमाल की होती है! उन्होंने इस फिल्म में क्या कमाल किया यह समझने के लिये लोगों को यह मूवी देखनी चाहिये। मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी एक बड़ी फिल्म बाहर आने को तैयार है। कोरोना वायरस की वजह से अपनी फिल्मों को रिलीज होते हुये देखने के लिये मुझे काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे फिल्में दर्शकों का मनोरंजन जरूर करेंगी।’’