वाईआरएफ स्टूडियोज़ में फिर शुरू हुई शाहरुख़ ख़ान की ‘पठान’ की शूटिंग, तस्वीरें देखिए

शाहरुख़ ख़ान ने मुंबई के यशराज फ़िल्म्स स्टूडियोज़ में अपनी आने वाली फ़िल्म ‘पठान’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है, जिसका लोगों को लंबे समय से इंतज़ार है। सेट पर मौजूद एक इंस्टाग्राम यूजर ने ‘पठान’ के सेट के बाहर सुपरस्टार और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की कार की तस्वीर अपलोड की है! तस्वीरें देखिए
हमारे एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि, “दूसरी लहर के कारण हुए लॉकडाउन के बाद, पठान फ़िल्म की शूटिंग शेड्यूल की फिर से शुरुआत हो चुकी है।
शाहरुख़ की शूटिंग शेड्यूल काफी इन्टेंस होने वाली है, और लगता है कि उन्होंने शूटिंग की शुरुआत कर दी है। हमने सुना है कि, अगले कुछ दिनों में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी शूटिंग शुरू करने वाले हैं। बड़े एक्शन और लंबे-चौड़े सीक्वेंस की शूटिंग के लिए टीम इंटरनेशनल लोकेशंस पर जाने वाली है, लेकिन इससे पहले इस शेड्यूल में फ़िल्म के एक बड़े हिस्से की शूटिंग की जाएगी।”
‘पठान’ आदित्य चोपड़ा की आने वाली बड़ी फ़िल्मों का हिस्सा है, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। उम्मीद है कि थिएटर कारोबार के सामान्य होते ही, सलमान ख़ान की ‘टाइगर 3’, जुनैद ख़ान की डेब्यू फ़िल्म ‘महाराज’, सैफ अली ख़ान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और डेब्यू करने वाली शरवरी की ‘बंटी और बबली-2’, विक्की कौशल की अगली फ़िल्म, रणवीर सिंह की ‘जयेशभाई जोरदार’, रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ जैसी फ़िल्मों के साथ वाईआरएफ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है।