Nov 12 2025 / 1:00 AM

140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं, तेलंगाना में बोले पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आदिलाबाद में 56000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर जमकर हमले किए। उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि मेरा परिवार नहीं है, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि देश के सभी 140 करोड़ लोग मेरा परिवार है।

पीएम मोदी ने आदिलाबाद में कहा कि जब मैं परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं तो विपक्षी लोग कहते हैं कि मोदी का तो परिवार ही नहीं है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं। मैंने अपने देश के लिए बचपन में ही घर छोड़ा, मैं देशवासियों के लिए ही अपना जीवन खपा दूंगा।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा जीवन एक खुली हुई किताब है, देशवासी मुझे अच्छे से जानते हैं और समझते हैं। पूरा देश मेरी पल-पल की खबर रखता है। जब भी कभी रात में देर तक काम करता रहता हूं और ये खबर बाहर जाती है तो बहुत सारे लोग मुझे कहते हैं कि आप इतना काम मत करिए, कुछ आराम भी कर लीजिए।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। वे अपने परिवार के सदस्य की तरह ही मुझसे प्यार करते हैं। पीएम मोदी रैली में मौजूद युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये नौजवान मेरा परिवार हैं। देश की करोड़ बेटियां-माताएं-बहनाएं-गरीब-बच्चे-बुजुर्ग, सभी लोग मोदी का परिवार हैं। पीएम ने आगे कहा कि जिसका कोई भी नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत मेरा परिवार है।

Chhattisgarh