Nov 12 2025 / 12:40 AM

देश के 554 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने किया शिलान्यास

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे की 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अवसंरचना परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्‍होंने रेलवे की 2,000 से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्‍ट्र को समर्पित किया।

कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यक्रम की आधारशिला रखी। ये रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। 19 हजार करोड़ रुपये की लागत से इनका पुनर्विकास किया जाएगा।

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। उन्‍होंने 1500 ओवरब्रिज और अंडरपास का भी शुभारंभ किया। इन परियोजनाओं से सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी और सुरक्षा तथा सम्‍पर्क को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने छोटे-छोटे सपने देखना छोड़ दिया है, अब भारत के सपने काफी बड़े हैं, जिसे पूरे करने के लिए हमारी सरकार दिनरात एक करके काम कर रही हैं। भारत की यही सपना इस विकसित भारत, विकसित रेलवे कार्यक्रम में दिखने को मिल रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के रेलवे को कई दशकों तक स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा, लेकिन अब भारतीय रेलवे यह सब नहीं झेलना पड़ेगा। आज भारतीय रेलवे परिवर्तन के सबसे बड़े दौर में है।

पीएम मोदी ने बताया कि इन रेलवे स्टेशन पर लोगों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेगी। पहले किसी सरकार ने नहीं सोचा था कि वंदे भारत जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेन हो सकती है। इसकी कल्पना करना 10 साल पहले तक मुश्किल थी, लेकिन आज यह सपना पटरी पर दौड़ रहा है।

Chhattisgarh