Nov 11 2025 / 8:50 PM

देशभर में 24 घंटे में कोरोना के 761 नए मरीज, 12 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, देश में 24 घंटे में कोरोना के 761 मरीज मिले हैं और 12 लोगों की मौत हुई है। जिनमें केरल में 5, कर्नाटक में 4, महाराष्ट्र में 2 और यूपी में 1 मौत हुई।

इस समय देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4334 हो गई है। जनवरी 2020 में फैलने के बाद से अब तक भारत में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,16, 604 तक पहुंच गई है, जबकि कोविड मामलों से संबंधित मौतों की संख्या 5,33,385 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन में बताया गया है कि 298 नए मामलों में से 172 अकेले बेंगलुरु से थे। अब यहां कोरोना के कुल 704 एक्टिव केस हैं। कर्नाटक के हसन जिले में 19, मैसूरु में 18 तथा दक्षिण कन्नड़ में 11 केस मिले हैं। वहीं, चामराजनगर से 8 केस सामने आए हैं, जबकि बल्लारी और कोप्पाला में 6-3 नए मामले आए हैं। तुमकुरु, विजयनगर तथा चिक्कमगलुरु में 5-5 एक्टिव केस मिले हैं।

कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र में भी कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। यहां गुरुवार को कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के 78 मामले सामने आए हैं। अब तक यहां 110 मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 171 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Chhattisgarh