Nov 09 2025 / 11:09 PM

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भाई इकबाल कासकर गिरफ्तार

नई दिल्ली। मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को हिरासत में लिया है। एनसीबी कासकर से एक ड्रग्स केस में पूछताछ कर रही है। बता दें कि पिछले दिनों एनसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 किलो चरस की दो बड़ी खेप पकड़ी थी। चरस की इन खेपों को पंजाब के लोग कश्मीर से ला रहे थे।

जांच में एनसीबी को इस केस के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े मिले थे। यह वजह है कि एनसीबी ने बुधवार को दाऊद के भाई कासकर को कस्टडी में ले लिया। जानकारी के अनुसार इकबाल कासकर को अब एनसीबी कार्यालय लाया जाएगा। एनसीबी ने मुंबई के कई इलाकों पर छापेमारी की है।

कासकर एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी शामिल था और प्रवर्तन निदेशालय ने उसके खिलाफ महाराष्ट्र में एक प्रमुख बिल्डर के कथित जबरन वसूली के संबंध में मामला दर्ज किया था। बता दें कि इससे पहले मुंबई पुलिस के एंटी-एक्सटॉर्शन सेल (एईसी) ने रिजवान इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया था। वह देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था। रिजवान, भगोड़े माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का भतीजा है।

सूत्रों ने यह जानकारी गुरुवार को दी। रिजवान को मुंबई हवाईअड्डे पर पहचान के बाद गिरफ्तार किया गया। वह कथित तौर पर बुधवार की रात दुबई के लिए उड़ान पकड़ने वाला था। रिजवान, दाऊद के छोटे भाई इकबाल इब्राहिम कासकर का बेटा है। इकबाल वर्तमान में हिरासत में है।

महज दो दिन पहले एईसी ने अहमद रजा वाधरिया को गिरफ्तार किया था। वह दाऊद गैंगेस्टर फहीम मचमच का विश्वासपात्र है। वाधरिया से पूछताछ के दौरान रिजवान का नाम भी उभर के सामने आया और सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने उसके लिए जाल बिछाया और गिरफ्तार कर लिया।

Chhattisgarh