Nov 10 2025 / 3:56 PM

24 घंटे में कोरोना के 41,157 नए केस, 518 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी देश के लिए घातक बनी हुई है, जिसकी रफ्तार तो जरूर धीमी हुई, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। केंद्र व राज्य सरकारें संक्रमण के फैलाव को कम करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं।

24 घंटे में देशभर में संक्रमण के 41157 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 518 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब 422660 सक्रिय केस है, जबकि 3,02,69,796 स्वस्थ होकर घर आ चुके हैं। कोरोना से अभी तक 4,13,609 लोगों की मौत हुई है। वहीं वैक्सीनेशन की बात करें तो देशभर में 40,49,31,715 लोगों को टीका लगाया गया है।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36 प्रतिशत हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.13 प्रतिशत है, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 27 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. वहीं, रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 प्रतिशत हो गया है।

इससे पहले दिन यानी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के 38,079 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,64,908 हो गई थी। पिछले 24 घंटों में 560 नई मौतों के बाद संक्रमण से होने वाली कुल मौतों की संख्या 4,13,091 हो गई था।

Chhattisgarh