24 घंटे में कोरोना के 40,134 नए केस, 422 लोगों की मौत
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 40,134 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की तादाद 3,16,95,958 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 36,946 लोग ठीक हुए हैं और 422 लोगों की मौत हुई है।
देश में अभी भी इस महामारी के सक्रिय मामलों की संख्या 4,13,718 है। वहीं ठीक होने वाले लोगों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 3,08,57,467 और 4,24,773 तक पहुंच गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 17,06,598 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,22,23,639 हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के आंकड़े के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,28,984 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल यानी रविवार 1 एक अगस्त तक कुल 46,96,45,494 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
