Nov 11 2025 / 6:26 AM

24 घंटे में कोरोना के 28,591 नए केस, 338 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना के मोर्चे पर देश की आज राहत की खबर है। आज कोरोना के नए केस में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है। अच्छी बात ये है पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 28,591 नए कोरोना केस आए हैं जबकि 338 लोगों की जानें गई है। इससे पहले शनिवार को 33,376 और शुक्रवार को करोना 34,973 नए केस आए थे।

आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28,591 नए मामले सामने आए, जबकि 338 लोगों की इस वायरस ने जान ले ली। वहीं पिछले 24 घंटे में 34848 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी होकर अपने-अपने घरों को लौटे। यानी पिछले 24 घंटे कि कुल एक्टिव केसों की संख्या में 6,595 की कमी आई है।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 3,32,36,921 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4,42,655 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 32,49,345 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3,84,921 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

केरल और महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले देश की धड़कन बढ़ा रहे हैं। इन राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी लहर की पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है। शनिवार को केरल में कोरोना के 20,487 नए मामले आए जबकि 181 लोगों की मौतें हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,55,191 हो गई है, जिनमें से 22,844 लोगों की जान गई है।

Chhattisgarh