Nov 10 2025 / 6:43 PM

फूड एवं फिटनेस के क्षेत्र में प्रवेश करने के बारे में अर्जुन कपूर ने कहा, ‘‘मैं फिटनेस के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले वेंचर्स का हिस्सा बनना चाहता हूँ!’’

ऐसा लगता है कि बॉलिवुड अभिनेता, अर्जुन कपूर, अपने मोटापे पर विजय पाने के बाद शारीरिक परिवर्तन लाकर अब एक नई घोषणा करने वाले हैं। वो फूड एवं फिटनेस के क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। अर्जुन ने अपने चुस्त शरीर से सभी लोगों को चकित कर दिया है और लोग उनकी सेहत की स्थिति के बावजूद स्वस्थ व सेहतमंद बनने की उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं।

अर्जुन ने बताया, ‘‘लोगों ने मेरे शारीरिक परिवर्तन को देखा। मेरा फिटनेस के सफर ने न केवल फूड, न्यूट्रिशन एवं फिटनेस के प्रति मेरा नजरिया बदल दिया, बल्कि इसने मेरे प्रति लोगों का नजरिया भी बदल दिया। मुझे मिलने वाले अवसर एवं ऑफर भी बदल चुके हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फूड और न्यूट्रिशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए काफी चर्चाएं कीं और मुझे खुशी है कि उनमें से कुछ जल्द ही मूर्त रूप ले लेंगी। मैं आने वाले दिनों में कुछ ठोस चीजें बता सकूंगी। मैं ऐसे वेंचर्स का हिस्सा बनना चाहता हूँ, जो फिटनेस के क्षेत्र में क्रांति लाना चाहते हैं।’’

Chhattisgarh