अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय ने किया जबरदस्त स्वागत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। भारतीय समयानुसार तड़के करीब 3.30 बजे वाशिंगटन पहुंचे। वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका जबरदस्त स्वागत किया। यहां से सीधे पेंसिलवेनिया एवेन्यू स्थित होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल पहुंच जहां वो ठहरे हैं।
आज से ही पीएम मोदी की कई बैठकें शुरू होनी हैं जिसमें पहले दिन कई कंपनी के CEO से मुलाकात भी शामिल है। वाशिंगटन पहुंचते ही यहां मौजूद भारतीय समुदाय ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।
अमेरिका पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि गर्मजोशी से स्वागत के लिए वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय का आभारी हूं। हमारे प्रवासी हमारी ताकत है। यह प्रशंसनीय है कि कैसे भारतीय लोगों ने दुनिया भर में खुद को प्रतिष्ठित किया है।
प्रधानमंत्री मोदी का तकरीबन दो साल बाद ये अमेरिका दौरा है। इस बीच अमेरिका में सत्ता भी बदल गई। पीएम मोदी कल शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पहली व्यक्तिगत द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसके बाद क्वाड लीडर्स शिखर बैठक होगी।
अपने इस अहम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का आज उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने का प्लान है।
भारत आजादी की 75वीं साल मना रहा है, ऐसे में 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी रिफॉर्म को लेकर स्पष्ट बात कर सकते हैं साथ ही यूएन (UN) में अपनी भागीदारी बढ़ाने और इसमें जरूरी बदलाव को लेकर पीएम मोदी अपना पक्ष रख सकते हैं।
इसके अलावा कहा जा रहा है पीएम मोदी अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिती के साथ ही पाकिस्तान से अफगान के गठजोड़ से जुड़ी चिंताओं पर भी बात रखेंगे। ऐसे में ये बैठक पाकिस्तान समेत अफगानिस्तान के लिए चिंता का विषय है।
कोरोना के कहर से दुनियाभर के मुल्क अपनी अर्थव्यवस्था की गाड़ी को पटरी पर लाने की कोशिशों के बीच पीएम मोदी के के इस अमेरिका दौरे पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। दूसरी ओर पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में में तालिबान के कब्जे के बाद अब इस अमेरिका दौरे का होने देशों को सोचने पर मजबूर कर रहा है।
