कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में हुए शामिल
नई दिल्ली। जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के दलित नेता व निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इस सिलसिले में आज राहुल गांधी के साथ कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवाणी की पार्टी मुख्यालय में बैठक हुई।
कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार ने कहा, इस देश पर एक पार्टी नहीं बल्कि एक ऐसी सोच का कब्ज़ा है जो इसका इतिहास ही नहीं इसका भविष्य भी खराब करना चाहती है। हमको अपना दुश्मन पहचानने की जरूरत है दोस्त खुद तय हो जाएँगे। इसलिए मैं कांग्रेस Join कर रहा हूँ।
इस बैठक में दोनों के कार्यभार का भी निर्णय हो सकता है। गुजरात के वडगाम का प्रतिनिधित्व कर रहे मेवाणी को पार्टी में अहम रोल दिया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि मेवाणी गुजरात प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं।
मेवाणी का पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात, पंजाब और यूपी समेत दलित वोट बैंक बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं, सीपीएम नेता कन्हैया कुमार अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो पार्टी को तेज-तर्रार भाषण में माहिर नेता मिलेगा, वहीं कुछ वामपंथी नेताओं को भी वे पार्टी में खिंच सकते हैं।
मेवाणी और कन्हैया की जोड़ी यूपी, गुजरात के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में फायदा पहुंचा सकती है। इसकी वजह है कि दोनों ही भाजपा को जमकर आड़े हाथ लेते हैं।
