Nov 11 2025 / 12:53 PM

लखीमपुर हिंसा मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मंत्री के बेटे से भी होगी पूछताछ

नई दिल्ली। लखीमपुर हिंसा के दौरान 4 किसानों की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने गुरुवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आशीष पांडे और लव कुश बताए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के आरोपी बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। इस मामले में आशीष मिश्रा समेत 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

लखीमपुर हिंसा मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के वकील से पूछा था कि अब तक कितने लोग गिरफ्तार हुए हैं। साथ ही यूपी सरकार को स्टेट्स रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार शुक्रवार को पूरे मामले की रिपोर्ट पेश करेगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना के तुरंत बाद, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वादा किया कि राज्य सरकार घटना में शामिल तत्वों का पर्दाफाश करेगी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

यूपी सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को एक सरकारी नौकरी और 45-45 लाख रुपये आर्थिक सहायता के तौर पर देने का ऐलान किया। यूपी पुलिस द्वारा सोमवार को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा और 15-20 अज्ञात आरोपियों पर आईपीसी की धारा 120 बी, 147, 148, 149, 279, 302, 304 ए और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दूसरी ओर लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितो से मिलने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं का भी दौर जारी है। बुधवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।

Chhattisgarh