Nov 11 2025 / 1:31 AM

सिद्धांत और शरवरी ने सालसा सीखा, वाईआरएफ के बंटी और बबली 2 में एक ताजगीभरे रोमांटिक ट्रैक में एक दूसरे से लव जु कहा!

बॉलिवुड की नई ऑन-स्क्रीन जोड़ी में गली बॉय हंक सिद्धांत चतुर्वेदी और खूबसूरत नई अभिनेत्री, शरवरी हैं। यह नई जोड़ी दर्शकों को यशराज फिल्म्स की बंटी और बबली 2 में दिखाई देगी। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म उन्हें अपने मूवी करियर में एक कमर्शियल हीरो और हीरोईन के रूप में पहली बार प्रस्तुत कर रही है। इसलिए सिद्धांत और शरवरी, दोनों के साथ इस फिल्म में कई चीजें उनके साथ पहली बार हुई हैं। उन्होंने अपने करियर के पहले रोमांटिक गाने लव जु में पहली बार सालसा सीखा!

सिद्धांत ने बताया, ‘‘पंजाबी में कोई भी लव यू की जगह लव जु कहता है। युवाओं द्वारा लव जु कहने में एक अलग वाईब और स्टाईल है, जिसे इस गाने में बड़ी खूबसूरती से उतारा गया है। यह एक सहज एवं अच्छे अहसास का गाना है, जो दिखाता है कि बंटी और बबली एक बड़ी जालसाजी के बाद किस प्रकार आराम फरमाते हैं। वो एक दूसरे के प्यार में हैं, वो एक दूसरे की ओर बहुत आकर्षित होते हैं, इसलिए इस गाने में उनके बीच प्यार की केमिस्ट्री दिखाई गई है।’’

वो बताते हैं, ‘‘यह मेरा पहला रोमांटिक गाना था! इसलिए, मुझे याद है कि मैं वैभवी मर्चेंट से सालसा सीखने के लिए काफी उत्साहित था। मैं एक रोमांटिक गाना अपने करियर में पहली बार शूट करने वाला था। मैंने घंटों तक पूरी मेहनत के साथ इसका अभ्यास किया! अब मुझे लव जु सुनने की लत लग गई है और मुझे उम्मीद है कि यह गाना आने के बाद देश के युवा भी एक दूसरे से लव जु कहने लगेंगे!’’

शरवरी ने कहा, ‘‘लव जु सिड और मेरे करियर का पहला रोमांटिक गाना है, इसलिए हम स्वाभाविक रूप से इस प्यारे गाने को फिल्माने की प्रक्रिया के लिए बहुत उत्साहित थे। इस गाने की विशेषता है कि यह एक रोमांटिक गाना है, और साथ ही यह बहुत चिल, युवा, कूल और लंबी ड्राईव के लिए उपयुक्त गाना भी है। इसमें अद्भुत वाईब है और मुझे याद है कि हमारा पूरा क्रू रोज शूट खत्म होने के बाद गुड बाय की जगह लव जु कहने लगा था। ‘लव जु’ नया सबसे कूल स्लैंग बनने वाला है क्योंकि यह बहुत आकर्षक है।’’

उसने कहा, ‘‘हमने इस गाने के एक हिस्से के लिए बचाटा और सालसा का मिश्रण किया। यह पहली बार था जब हम इतना मुश्किल डांस कर रहे थे और हमें बहुत तेज कोरियोग्राफी करनी पड़ी। सालसा में 50-50 प्रतिशत की साझेदारी होती है। यह सीखने के लिए मुझे और सिड को काफी संघर्ष करना पड़ा। हमें काफी संतुलन बनाना पड़ा और जब हम यह सीख गए, तब हम नींद में भी यह कर सकते थे। हमने नॉन-स्टॉप प्रैक्टिस की क्योंकि हम कोरियोग्राफी को बहुत अच्छा करना चाहते थे। वैभवी मर्चेंट मैडम जैसे जीनियस से कोरियोग्राफ करवाना एक सम्मान की बात है। उनका मानना था कि हम बहुत मुश्किल सालसा कोरियोग्राफी कर सकते हैं, इसलिए हमें मैडम को सही साबित करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी।’’

पूरी तरह से इस रिबूटेड फ्रेंचाईज़ी, बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ओरिज़नल बंटी और बबली हैं और गली बॉय हंक सिद्धांत चतुर्वेदी और खूबसूरत नई अभिनेत्री, शरवरी।

Chhattisgarh