अमेठी में बोले राहुल गांधी- उत्तर प्रदेश जानता है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। अब राजनीतिक दलों की नजर बाकी बचे तीन चरणों के चुनाव पर है। इसे जीतने के लिए सभी ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में अमेठी की जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे। वहां पहुंचकर प्रियंका व राहुल दोनों ही वर्तमान सरकार पर हमला करते नजर आए।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप रोजगार चाहते हैं तो रोजगार पैदा करने का टिकट आपके हाथ में हैं। जब आप पोलिंग बूथ पर जाते हैं और ईवीएम का बटन दबाते हैं तो वो रोजगार का टिकट है। मगर आप कभी धर्म पर वोट दे देते हैं। कभी जाति पर वोट दे देते हैं। आप अपने भविष्य के लिए कभी वोट नहीं डालते हैं। मोदी जी आकर कहते हैं कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा। तब आप उनसे ये नहीं पूछते हैं कि कैसे देंगे, कहां से आएगा रोजगार।
राहुल गांधी ने कहा कि इस चुनाव में नरेंद्र मोदी जी भाषण कर रहे हैं। इन भाषणों में वो रोजगार की बात क्यों नहीं करते हैं। बीएचईएल बेच रहे हैं, एचएएल बेच रहे हैं, तेल की कंपनियां बेच रहे हैं, एयर इंडिया बेच दी। मगर अपने भाषणों में ये क्यों नहीं कहते कि मैंने 2014 में वादा किया था, मैंने इतने युवाओं को रोजगार दिलवाया और आने वाले समय में इतने रोजगार और देने जा रहा हूं।
राहुल गांधी ने कहा कि वो ऐसा इसलिए नहीं कहते क्योंकि पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। पूरा उत्तर प्रदेश जानता है कि देश का प्रधानमंत्री वोट लेने के लिए कुछ भी बोल जाएगा। पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी ने किसानों की आमदनी दुगनी करने का वादा किया था। फिर तीन काले कानून लागू किए। इनका लक्ष्य है कि जो आज किसान को मिलता है वो उससे छीना जाए और हिन्दुस्तान के दो-तीन अरबपतियों को दे दिया जाए।
प्रियंका गांधी ने कहा कि इन पांच सालों में कितनों को रोजगार मिला है? इन्होंने जो जानबूझकर 12 लाख सरकारी पदों को खाली रखा है उसे हम सबसे पहले भरेंगे। इसकी हमने पूरी लिस्ट बनाई हुई है। इसके अलावा हम आठ लाख नए रोजगार देंगे।
