NSE की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्णा के सलाहकार आनंद सुब्रमण्यम को CBI ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली। देश के नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कथित अनियमितताओं के मामले में सीबीआई ने समूह के पूर्व संचालन अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया है। सुब्रमण्यम पर बीती रात हुई को लेकर CBI ने शुक्रवार सुबह जानकारी दी।
गौरतलब है कि, CBI ने सुब्रमण्यम से पिछले हफ्ते में तीन दिन तक पूछताछ की थी और उनके चेन्नई स्थित आवास पर छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त किए थे। जिसके बाद गुरुवार रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी एनएसई को-लोकेशन स्कैम को लेकर हुई है।
एनएसई में कुछ साल पहले हुए घोटाले में यह अभी तक की पहली गिरफ्तारी है। फिलहाल सुब्रमण्यम को दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय ले जाने की तैयारी है, जिसके बाद हिरासत के लिए उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि, आनंद सुब्रमण्यम पर NSE के कामकाज में भी दखल देने के आरोप लगे हैं। बताया जा रहा है कि, वो NSE की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण को सलाह दिया करते थे और वो उनके इशारे पर भी काम किया करती थीं। कई रिपोर्ट्स ऐसा भी दावा करती हैं कि, चित्रा रामकृष्ण जिस हिमालय में रहने वाले किसी योगी से कामकाज में मदद लेती थीं, वो कोई और नहीं बल्कि आनंद सुब्रमण्यम ही थे।
दरअसल, एनएसई को-लोकेशन स्कैम में कुछ चुनिंदा ब्रोकर्स को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया था। सीबीआई का मानना है कि इस घोटाले में एनएसई को करोड़ों की चपत लगाई गई। गैरतलब है कि, यह स्कैम उस समय शुरू हुआ था, जब 2013 में एनएसई की तत्कालीन सीईओ चित्रा रामकृष्णा ने आनंद सुब्रमण्यम को COO के पद पर हायर किया था।
फिलहाल सीबीआई इस मामले में सीबीआई इस मामले में उस अज्ञात योगी का कनेक्शन तलाश रही है, जिसके इशारे पर चित्रा एनएसई के सारे फैसले ले रही थी। बता दें कि CBI ने SEBI की 192 पेज की रिपोर्ट के आधार पर चित्रा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। SEBI ने ये आरोप लगाया था कि, चित्रा ने NSE की गोपनीय जानकारियां हिमालय के किसी योगी के साथ भी साझा की थीं।
