Nov 10 2025 / 10:30 AM

Women’s World Cup: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया

नई दिल्ली। आज ICC वुमन्स वर्ल्ड कप का चौथा मैच खेला गया है। रविवार को महिला विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया। दोनों ही टीमें इस मैच से अपने-अपने अभियान का आगाज कर रही हैं। वहीं महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है।

भारत ने पाकिस्तान को पहले ही मैच में करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 245 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम महज 137 रनों पर ढेर हो गई।

भारत की ओर से पूजा वस्त्रकर ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 52 रन, दीप्ति शर्मा ने 40 रन और स्नेह राणा ने नाबाद 53 रन की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।

Chhattisgarh