देवघर रोपवे हादसा: रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म, हादसे में 4 की मौत, 40 को बचाया
नई दिल्ली। झारखंड के देवघर जिले में केबल कार की टक्कर के 40 घंटे से अधिक समय के बाद हवा के बीच में तीन रोप-वे में फंसे 40 से अधिक लोगों को वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों और दर्जनों अधिकारियों के जोखिम भरे ऑपरेशन में बचाया गया।
देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना, सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की संयुक्त टीमों द्वारा बचाव अभियान चलाया गया।
दुर्घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गई, जब कल शाम को बचाए जाने के दौरान एक व्यक्ति हेलीकॉप्टर से गिर गया। एक भयावह वीडियो में दिखाया गया है कि आदमी हेलिकॉप्टर से लटकी हुई रस्सी पकड़े हुए था, इससे पहले कि वह अचानक अपनी पकड़ खो बैठा और गिर गया।
