Nov 10 2025 / 5:52 AM

अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 रही तीव्रता

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश के पांगिन में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। आज सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर आए भूकंप से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है।

बता दें सि सुबह 6.56 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही धरती हिली, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके साथ ही कुछ लोग अपने संबंधियों का हाल जानने के लिए उन्हें फोन करते हुए नजर आए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र उत्तर पांगिन में था।

Chhattisgarh