Nov 12 2025 / 12:22 AM

15 जुलाई से 18-59 साल की उम्र के लोगों को फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए अब मुफ्त में बूस्टर डोज की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी है। बता दें, देश में 18 से 59 साल तक की उम्र के लोग ये सुविधा सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर ले सकते हैं।

इस मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये फैसला लिया गया है कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 साल से अधिक की आयु के सभी नागरिकों को बूस्टर खुराक फ्री दी जाएगी। यह सुविधा सरकारी केंद्रों पर उपलब्ध होगी।

ठाकुर ने कहा, भारत आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है। आजादी के अमृत काल के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है कि 15 जुलाई 2022 से अगले 75 दिनों तक 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को मुफ्त में बूस्टर खुराक दी जाएगी।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और ऐहतियाती खुराक के बीच के अंतर को 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया था। टीका लगवाने की बात पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था।

Chhattisgarh