Nov 12 2025 / 1:48 AM

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर बोले अखिलेश यादव- आधा अधूरा है काम, डिजाइन भी चलताऊ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसके उद्घाटन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पीएम पर आधा अधूरा एक्सप्रेसवे शुरू करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार सही से इसका डिजाइन तक नहीं बनवा सकी। एक्सप्रेसवे का काम सरकार ने सही से नहीं कराया है। अखिलेश यादव ने सरकार पर आधा-अधूरा एक्सप्रेस-वे खोलने और चलताऊ संस्कृति के समर्थन का आरोप लगाया है।

अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर कहा कि, आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है। तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां भाजपा सरकार, सपा काल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी न बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है।

बीजेपी सरकार पर हमलावर अखिलेश यादव ने कहा कि ने कहा कि एक्सप्रेसवे डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी बीजेपी सरकार सपा सरकार के कार्यकाल में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी की तरह एक हवाई पट्टी नहीं बनवा सकी। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में एक्सप्रेसवे का डिजाइन वह दिखा रहे हैं।

Chhattisgarh