Nov 10 2025 / 6:48 AM

शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 630 अंक या 1.15 प्रतिशत उछलकर 55,398 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 180 अंक या 1.1 प्रतिशत बढ़कर 16,521 पर ठहरा। आपको बता दें कि चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स ने 2,000 अंक से अधिक की छलांग लगाई है।

30 शेयरों वाले बीएसई इंडेक्स में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, रिलायंस, एसबीआई, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, विप्रो, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक बड़ी बढ़त के साथ टॉप गेनर रहे। इसके उलट महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एनटीपीसी और डॉ रेड्डीज लाल निशान पर बंद हुए।

Chhattisgarh