Nov 12 2025 / 3:13 AM

ओपी राजभर बोले- तलाक होगा, फिर नए निकाह की सोची जाएगी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजनीति में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर चर्चा में बने हुए हैं। पहले विधानसभा का चुनाव अखिलेश यादव के गठबंधन के साथ लड़ा। उनकी पार्टी से 6 विधायक जीतकर आए। लेकिन गठबंधन को बहुमत नहीं मिला। विपक्ष में बैठे। ओपी राजभर ने आखिरकार गठबंधन तोड़ने को लेकर एक बड़ा बयान दे ही दिया है।

ओपी राजभर ने कहा कि पहले तलाक होगा और उसके बाद नए निकाह पर चर्चा होगी। पत्रकारों से बात करते हुए ओपी राजभर ने फिर कहा कि अखिलेश यादव के नवरत्न कभी उन्हें अखिलेश से कभी मिलने ही देते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए ये भी कहा कि अखिलेश के नवरत्न उन्हें गलत सलाह देते हैं, वो एसी कमरों में बैठकर फोन पर आजमगढ़ और रामपुर में वोट दिलवा रहे थे जबकि सुभासपा जमीन पर संघर्ष कर रही थी।

वाई श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने पर बात करते हुए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि, मुझपर पहले भी हमला हो चुका है और आगे भी हो सकता है, पहले ही सरकार से सुरक्षा मांगी थी जो अब मिल गई है। राजभर ने योगी सरकार या भाजपा से नजदीकियों पर कहा कि अभी हमारा गठबंधन समाजवादी पार्टी के साथ है और जब वहां से गठंबंधन टूटेगा तभी किसी के साथ आगे की बातचीत होगी।

कौन गठबंधन तोड़ेगा? इस सवाल पर राजभर ने कहा कि अगर गठबंधन टूटेगा तो अखिलेश यादव ही तोड़ेंगे। वहां से तलाक-तलाक कहा जाएगा और हम कबूल कर लेंगे।

Chhattisgarh