Nov 11 2025 / 12:13 AM

बिहार: महागठबंधन सरकार ने जीता विश्वास मत, समर्थन में मिले 160 वोट

नई दिल्ली। बिहार में नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया है। दो हफ्ते पहले बीजेपी से गठबंधन तोड़ आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में बीजेपी के वॉकआउट के बीच ध्वनिमत से बहुमत साबित किया।

वहीं, इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया। विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार ने भाजपा पर खूब हमला बोला। इस दौरान नीतीश ने पूछा कि आज आजादी का उत्सव मनाने वाले आजादी के आंदोलन के वक्त कहां थे, जिसके बाद भाजपा ने सदन से वाकआउट कर दिया।

बिहार में 26 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा में इस बात की जानकारी दी। कल यानी गुरूवार को नामांकन होगा।

इससे पहले सदन में अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में हमने कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं तो आपका मुख्यमंत्री बनना चाहिए। लेकिन मुझ पर दवाब दिया गया कि आप ही संभालिए।…हमारी पार्टी के लोगों ने तय किया तो हम जहां पहले थे वहां चले गए।

नीतीश कुमार ने कहा कि अब हमारा संकल्प है कि हम मिलकर बिहार का विकास करेंगे। हमें देशभर की पार्टियों के लोगों ने फोन कर कहा कि आपने सही निर्णय लिया है। हमने कहा कि सब मिलकर लड़ेंगे तो 2024 भी जीतेंगे। दिल्ली से कुछ काम नहीं हो रहा सिर्फ प्रचार हो रहा है, लोगों की आय घट रही है।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ प्रचार के एक्सपर्ट हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्होंने कोई काम नहीं किया है, जो अनाप-शनाप बोलेगा उसी को जगह मिलेगी। जो बोलेगा उसी को जगह मिलेगी। बीजेपी में अच्छे लोगों को मौका नहीं है।

Chhattisgarh