Nov 12 2025 / 4:14 PM

देशभर में कोरोना के 4,129 नए केस, 20 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत मे कोरोना का उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक देश मे पिछले 24 घंटों के दौरान 4,129 नए एक्टिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से घटकर 43,415 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार यानि आज सुबह कोरोना वायरस को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है, जिसके मुताबिक भारत में पिछलें 24 घंटे के दौरान 4,129 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं और 4,688 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। भारत में इस समय 43,415 एक्टिव केस मौजूद हैं। 1 दिन में 20 मरीज कोरोना महामारी से अपना दम तोड़ चुके हैं, इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 5,28,530 हो गया है।

देश में अबतक 4,45,72,243 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इस समय इलाज करा रहे मरीजों कि संख्या कुल संक्रमितों का 0.10 फीसदी है। वहीं एक दिन पहले की तुलना में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 579 की कमी देखी गई है। संक्रमितों के ठीक होने का राष्ट्रीय दर पहले से बढ़कर 98.72 फीसदी हो गई है।

जारी किए ताजा कोरोना आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का दैनिक संक्रमण दर 2.51 प्रतिशत है, वहीं साप्ताहिक दर 1.61 फीसदी है। बता दें कि अब तक कुल 4,39,06,972 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से मरने वालों का दर 1.19 फीसदी है। देश में अब तक टीकाकरण अभियान के तहत 217.686 करोड़ कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है।

Chhattisgarh