ममता बनर्जी की पीएम मोदी से अपील, सौरव गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दें
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को ICC अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाने की वकालत की है। बनर्जी ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री से अपील करती हूं कि गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की इजाजत मिले। यह सुनिश्चित किया जाए। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गांगुली एक लोकप्रिय शख्सियत हैं, इसलिए उन्हें वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, भारत सरकार से अपील करती हूं कि राजनीतिक तौर पर फैसला न लिया जाए, क्रिकेट और खेल को ध्यान में रखें। वह राजनीतिक दल के सदस्य नहीं हैं।
उन्होंने कहा, मैं सभी देशवासियों की ओर से कहती हूं कि सौरव गांगुली हमारे गौरव हैं, उन्होंने कुशलतापूर्वक स्पोर्ट्स और एडमिनिस्ट्रेशन मैनेज किया है। वह बीसीसीआई अध्यक्ष थे। उन्हें अनुचित तरीके से बाहर रखा गया था, इसका मुआवजा आईसीसी को भेजना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह गांगुली के बीसीसीआई से बाहर होने के बारे में सुनकर वास्तम में हैरान थीं।
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता मदन मित्रा ने आरोप लगाया था कि सौरव गांगुली को बीसीसीआई प्रमुख इसलिए बनाया गया था ताकि भाजपा उन्हें ममता बनर्जी के खिलाफ अपने संभावित मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा कर सके। सौरव गांगुली वह नहीं कर पाए जो मिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी के लिए किया। भाजपा में शामिल होने से इनकार करने वाले लोग जेल में बंद कर दिए जाते हैं, लेकिन भाजपा ने गांगुली के साथ ऐसा नहीं किया क्योंकि वह एक राष्ट्रीय प्रतीक हैं।
