Nov 10 2025 / 4:28 PM

इंटरपोल महासभा में बोले पीएम मोदी- आतंकवाद के खात्मे के लिए दुनिया का एकजुट होना जरूरी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंटरपोल महासभा का शुभारंभ किया। 90वीं इंटरपोल महासभा का आयोजन प्रगति मैदान में हो रहा है, जिसमें इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरपोल महासभा को संबोधित भी किया।

इंटरपोल की 90वीं वार्षिक महासभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भ्रष्ट, आतंकवादियों, मादक पदार्थों के गिरोह, अवैध शिकार करने वाले गिरोहों और संगठित अपराध के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं हो सकता और इन खतरों से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग आवश्यक है और आतंकवाद के खात्मे के लिए दुनिया का एकजुट होना जरूरी है।

पीएम मोदी ने कहा एक सुरक्षित और सुरक्षित दुनिया “हमारी साझा जिम्मेदारी” है और जब अच्छी ताकतें सहयोग करती हैं, तो अपराध की ताकतें काम नहीं कर सकती हैं। मोदी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार और वित्तीय अपराधों ने कई देशों के नागरिकों के कल्याण को नुकसान पहुंचाया है।

उन्होंने कहा, भ्रष्ट, आतंकवादियों, ड्रग कार्टेल, अवैध शिकार गिरोह, संगठित अपराध के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं हो सकता है। जब खतरे वैश्विक हैं, प्रतिक्रिया सिर्फ स्थानीय नहीं हो सकती है। आतंकवाद, भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शिकार और कई देशों को प्रभावित करने वाले संगठित अपराध का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इन खतरों में बदलाव की गति पहले की तुलना में तेज है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में बहादुर लोगों को भेजने में शीर्ष योगदानकर्ताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि हमने आजादी से पहले भी हमने दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए बलिदान दिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि जलवायु लक्ष्यों से लेकर कोविड के टीकों तक, भारत ने किसी भी संकट का नेतृत्व करने की इच्छा दिखाई है। उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब राष्ट्र, समाज अंतर्मुखी होते जा रहे हैं, भारत कम नहीं, अंतरराष्ट्रीय सहयोग की मांग करता है। पीएम ने यह भी कहा कि स्थानीय कल्याण के लिए वैश्विक सहयोग भारत का आह्वान है।

उन्होंने अपराधों से निपटने और लोगों के कल्याण के लिए काम करने में दुनिया भर में पुलिस बलों द्वारा निभाई गई भूमिकाओं की सराहना की। पीएम ने कहा, दुनिया भर में पुलिस बल न केवल लोगों की रक्षा कर रहे हैं बल्कि सामाजिक कल्याण को भी आगे बढ़ा रहे हैं।

Chhattisgarh