Nov 12 2025 / 7:08 PM

पीएम मोदी ने 4.5 लाख परिवारों को करवाया गृह प्रवेश, बोले- करदाता आज खुश होंगे

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनतेरस के शुभ पर्व पर मध्य प्रदेश में पीएमएवाई-जी के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया और पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत निर्मित घरों का उद्घाटन किया है।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश की उन लाखों बहनों को विशेष बधाई देता हूं जो आप अपने घर की मालकिन बनीं हैं और लाखों रुपए से बने घर ने आपको लखपति बना दिया है। उन्होंने आगे कहा कि ये हमारी सरकार का सौभाग्य है कि पिछले 8 वर्षों में हम पीएम आवास योजना के तहत 3.5 करोड़ गरीब परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा कर पाए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि करदाता आज खुश होंगे कि लोगों को पीएमएवाई योजना के तहत घर मिल रहे हैं, लेकिन वे ‘रेवड़ी’ संस्कृति से दुखी हैं। पूर्ववर्ती सरकारों ने ऐसी सभी योजनाओं में देरी की और उनके पास लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने तक का समय नहीं था।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार हर गरीब को अपनी पक्की छत देने के लिए दिन रात काम कर रही है। इसलिए आज इतनी बड़ी संख्या में घर बन रहे हैं। म.प्र. में भी पीएम आवास योजना के तहत करीब 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं। करीब 10 लाख घरों पर काम चल रहा है। कई महीनों से केंद्र सरकार 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन इसलिए दे रहे हैं ताकि वैश्विक महामारी के समय उसे भुखमरी का सामना न करना पड़े। इसके लिए केंद्र सरकार अब तक 3 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुकी है।

Chhattisgarh