उपचुनाव: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में तारीखों का ऐलान, 5 दिसंबर को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों की 5 विधानसभाओं और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। चुनाव आयोग के अनुसार इस सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा, जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। बता दें कि चुनाव आयोग ने जिन राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीख तय की हैं, उनमें ओडिसा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीगढ़ शामिल हैं।
चुनाव आयोग ने मैनपुरी और रामपुर के अलावा बिहार की कुरहनी, राजस्थान के सरदारशहर, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और ओडिशा के पदमपुर विधासभा सीटों पर भी इसी तारीख को उपचुनाव कराने का फैसला किया है। उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। 17 नवंबर तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे। 21 नवंबर नाम वापसी की आखिरी तारीख तय की गई है। इन सभी सीटों पर ईवीएम के साथ वीवीपैट भी लगाए जाएंगे। इन सीटों पर 5 जनवरी को प्रकाशित वोटर लिस्ट में शामिल लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। सभी जगह आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद लोकसभा सीट खाली हुई थी। बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। गुजरात में 182 सीटों पर दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। वहीं, चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ 8 दिसंबर को ही घोषित होंगे।
