Nov 10 2025 / 10:41 AM

शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 560 अंक बढ़कर 60,655 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 18,000 अंकों की बढ़त के साथ 158 अंकों की छलांग के साथ 18,053 पर बंद हुआ।

एफएमसीजी और आईटी सेक्टर ने आज बाजार को मजबूती दी। वहीं बैंक, फार्मा और मीडिया शेयरों में खूब बिकवाली देखने को मिली। हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलएंडटी में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया वहीं एसबीआई और बजाज फिनसर्व की खूब पिटाई हुई। एलएंडटी आज के कारोबार में चमका और इसमें 3% की बढ़ोतरी हुई। हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.5% से अधिक की छलांग के साथ टॉप पर्फोर्मर बन गया। वहीं एसबीआई ने आज के सत्र में 1.5% और बजाज फिनसर्व ने 0.8% टूट गया।

एचयूएल के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त जबकि नायका के शेयरों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बाजार को रिलायंस और एचडीएफसी ट्विंस के शेयरों में मजबूती का सहारा मिला। एलएंडटी के शेयरों में भी चार प्रतिशत का इजाफा आया। वहीं जोमैटो के शेयर पांच प्रतिशत तक फिसल गए।

Chhattisgarh