Nov 11 2025 / 2:11 AM

नेफ्यू रियो ने ली पांचवीं बार नागालैंड के सीएम पद की शपथ, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी रहे मौजूद

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद आज मेघालय और नागालैंड में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा सहित अन्य नेता शामिल हुए। इस खास मौके पर नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने पांचवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ अन्य नेताओं ने भी शपथ ली।

बता दें कि रियो सर्वदलीय सरकार का गठन करेंगे। इससे पहले भी नागालैंड में दो बार सर्वदलीय सरकार बन चुकी है। 72 वर्षीय रियो सर्वदलीय सरकार की अगुवाई करेंगे। उम्मीद है कि अपने कार्यकाल के दौरान वे शांति समझौते पर भी हस्ताक्षर करेंगे। हालांकि, इस दिशा में प्रक्रियाओं का सिलसिला शुरू किया जा चुका है।

एनपीपी के सात नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। जिसमें मार्कुइस एन. मारक, रक्कम ए. संगमा, अम्पारेन लिंगदोह, कॉमिंगोन यंबन तथा ए. टी. मोंडल, भाजपा के ए. एल. हेक, यूडीपी के पॉल लिंगदोह तथा किरमेन श्याला और एचएसपीडीपी के शकलियर वर्जरी का नाम शामिल है।

बता दें कि नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 में राज्य की नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनपीपी) और भाजपा गठबंधन ने बहुमत हासिल किया था। एनडीपीपी ने 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था। चुनाव में एनडीपीपी और भाजपा ने क्रमशः 25 और 12 सीटें जीती थीं।

Chhattisgarh