पश्चिम बंगाल के बाद बिहार के सासाराम में पत्थरबाजी और आगजनी, धारा-144 लागू
नई दिल्ली। गुरुवार को रामनवमी पर जुलूस के दौरान बंगाल समेत देश के कई राज्यों में हिंसा देखी गई। इसी कड़ी में अब बिहार के सासाराम में भी दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। इस विवाद के दौरान पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़ और कई झोपड़ीनुमा दुकानों को आग के हवाले भी कर दिया गया। तनाव का माहौल बनने के कारण इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है। शहर में इस समय सड़कें ईंट-पत्थरों से पटी हुई हैं।
फिलहाल, मौके पर भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है। ड्रोन से हर गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सुरक्षात्मक दृष्टि से संवेदनशील सभी स्थानों पर भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है। उधर, सुरक्षाकर्मियों की फ्लैग मार्च किया जा रहा है, ताकि कोई भी शरारती तत्व अपनी गतिविधियों को अंजाना ना दे सकें।
बता दें कि ये घटना केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे से महज दो दिन पहले हुई है जिसे देखते हुए शहर में सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है। बता दें, 1 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह पटना और अगले दिन सासाराम पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि रामनवमी पर कई शहरों में बावल हुआ इससे तनाव की स्थिति बनी हुई है। गुजरात के वडोदरा से गुरुवार दोपहर दो बार पथराव की खबरें आई थीं। रामनवमी की शाम को ही बंगाल के हावड़ा और फिर इस्लामपुर में हिंसा और आगजनी हुई। यूपी की राजधानी लखनऊ की एक यूनिवर्सिटी में भी छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए। इतना ही नहीं महाराष्ट्र के दो जिलों संभाजी नगर और जलगांव में तनाव और हिंसा हुई थी।
