Nov 10 2025 / 12:09 PM

शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। नए वित्त वर्ष के दूसरे ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों की खरीदारी की बदौलत सेंसेक्स ने 500 अंकों की छलांग लगा दी। आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 582 अंकों की तेजी के साथ 59,689 तो नेशनल स्टॉक एक्,चेंज का निफ्टी 160 अंकों की तेजी के साथ 17,557 अंकों पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। जबकि एनर्जी, ऑटो, सेक्टर के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है। आज के ट्रेडिंह में स्मॉलकैप सेक्टरों का इंडेक्स जहां तेजी के साथ बंद हुआ है वहीं मिडकैप इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है। निफ्टी के 50 शेयरों में 38 शेयर तेजी के साथ तो 12 गिरकर बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 तेजी के साथ और 9 गिरावट के साथ क्लोज हुए।

Chhattisgarh