अमेरिका में बोले राहुल गांधी- मानहानि मामले में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला मैं ही हूं
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 दिवसीय अमेरिका दौरे पर गए हैं। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में लोकसभा की सदस्यता गंवाने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि आपराधिक मानहानि मामले में सबसे ज्यादा सजा पाने वाला अगर कोई भारत में है, तो वो मैं ही हूं।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी आपराधिक मानहानि मामले में इतनी लंबी सजा मिलेगी, लेकिन मैं अब सोचता हूं कि शायद इसी को राजनीति कहते हैं, क्योंकि राजनीति में कभी-कभी कोई आपदा आपके लिए कब अवसर बन जाए, आपको खुद पता नहीं चल पाता है और वर्तमान में मुझे ऐसी ही स्थिति की अनुभूति हो रही है। जिस तरह गत दिनों मुझे संसद सदस्यता गंवानी पड़ी है, उसे मैं अपने लिए एक अवसर के रूप में देखता हूं।
राहुल गांधी ने कहा कि साल 2004 में जब मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की थी, तो कभी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसी परिस्थिति का सामना करना होगा, लेकिन आज जब मुझे ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा है, तो इन परिस्थितियों ने मुझे अंदर से मजबूत बनाया है।
अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि भारत में पूरा विपक्ष संघर्ष कर रहा है। संस्थाओं पर कब्जा है। लोकतांत्रिक लड़ाई लड़ने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं। इसीलिए कुछ महीनों पहले हमने पूरे भारत में यात्रा करने की सोची।
राहुल गांधी ने कहा, उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सरकार ने उसे बाधित करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन वह उतना ही अधिक बढ़ता गया। उन्होंने कहा कि उनके पास बल है, लेकिन हमारे पास शक्ति है। यह शक्ति तब आती है, जब आप सही हैं और आपका रास्ता सत्य की ओर जाता है। इसलिए वे हमें हमारे लक्ष्य से भटका नहीं सके।
राहुल गांधी ने कहा, मुझसे कहा गया कि कश्मीर में अगर आप चार दिनों तक चलेंगे, तो आपको मार दिया जाएगा। मैंने कहा कि मैं उस व्यक्ति को देखना चाहता हूं जो हथगोला फेंकना चाहता है। कांग्रेस नेता ने कहा, आप पावर बनाम सत्य के क्षण देख सकते हैं। महात्मा गांधी ने पूरे ब्रिटिश साम्राज्य का मुकाबला किया, उनके पास कोई ताकत नहीं थी, जबकि अंग्रेजों के पास सारी ताकत, सेना और व्यवस्था थी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसी व्यक्ति के पास कितना बल है।
