Nov 11 2025 / 7:57 AM

ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक 280 यात्रियों की मौत, 900 घायल, रेल मंत्री ने लिया स्थिति का जायजा

बालासोर। ओडिशा के बालासोर के पास बहानागा मार्केट स्टेशन के आउटर पर शुक्रवार को हुए भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की तादाद लगातार बढ़ रही है। मीडिया की खबरों के मुताबिक अब तक हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 280 हो गई है। इस ट्रेन हादसे में 900 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है।

दुर्घटनास्थल पर अभी भी बचाव और राहत का काम जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भी राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए ट्रेन हादसे वाली जगह पहुंचे हैं।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है और बचाव कार्य जारी है। रेलवे की टीम खडकपुर और भुवनेश्वर और साथ में NDRF, SDRF और स्थानीय टीम मौके पर तुरंत रवाना हो गई थीं। घायल और मृतकों को तुरंत अस्पताल ले गए हैं। हमने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं जिससे दुर्घटना का कारण का पता लग सके।

इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों को 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी।

शुक्रवार शाम बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुक्रवार को ट्रेन शालीमार से चेन्नई जा रही थी। इसी दौरान शाम करीब 7:05 बजे बाहानगा स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गई।

इसके बाद बंगलुरु से हावड़ा जा रही एक्सप्रेस के साथ कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई। खड़गपुर डीआरएम के अनुसार पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर, जिसके बाद बंगलुरु हावड़ा एक्सप्रेस की टकरा गई। इस हादसे में दोनों ट्रेन के 12 कोच बेपटरी हो गए।

Chhattisgarh