ओडिशा ट्रेन हादसा: दुर्घटनास्थल का पीएम मोदी ने लिया जायजा, घायलों से मिले
नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रिपल ट्रेन हादसे के बाद पीएम मोदी ने शनिवार को अपने सभी कार्यक्रम रद्द किए। उन्होंने सुबह दिल्ली में गृह मंत्री शाह, एनडीआरफ और रेलवे के अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की। इसके बाद शाम में पीएम मोदी बालासोर में हादसा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान के साथ घटनास्थल का जायजा लिया है।
यहां पर तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हो गईं. शुक्रवार की रात हुए इस भयंकर हादसे में अब तक 260 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अगर घायलों की बात की जाए तो उनकी संख्या 900 के पार हो चुकी है। पीएम मोदी ने यहां पर हालात का जायजा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने बालासोर मेडिकल कॉलेज में घायलों का हालचाल लिया। यहां से पीएम मोदी कटक की ओर निकलेंगे। यहां पर वे घायलों से मिलने वाले हैं।
गौरतलब है कि बालासोर जाने से पहले पीएम मोदी ने एक बैठक बुलाई। इस बैठक में ओडिशा ट्रेन दुर्घटना से जुड़े हालातों पर वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की। वहीं रेलवे ने ऐलान किया कि हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अनुसार, राज्य के जिन लोगों ने हादसे में जान गंवाई है। उन्हें 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। रेलवे के अनुसार, बचाव अभियान का कार्य पूरा कर लिया गया है।
देश में अब तक हुए बड़े रेल हादसों को लेकर रिकॉर्ड की मानें तो देश में यह हादसा चौथा बड़ा रेल हादसा है. गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम सात बजे के आसपास बालासोर जिले में बाहानगा बाजार स्टेशन के नजदीक ये ट्रेन हादसा हुआ. हालांकि रेलवे इस मामले की जांच में लगी हुई है. यह पता लगाने का प्रयास हो रहा है कि आखिर ये तीनों ट्रेनें कैसे एक-दूसरे टकरा गईं. इस हादसे की जांच का जिम्मा साउथ ईस्ट सर्कल के कमिश्नर एएम चौधरी को मिला है.
