Nov 11 2025 / 8:09 AM

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिले पहलवान, इन मुद्दों पर बनी सहमति

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच बुधवार को करीब 6 घंटे तक बैठक चली है। ये मीटिंग अनुराग ठाकुर के आवास पर हुई है। दोनों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई। इस दौरान अनुराग ठाकुर के सामने पहलवानों ने अपनी अभी मांगें भी रखी हैं। पहलवानों ने सरकार से कहा है कि अब रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की कमान किसी महिला के हाथों में दी जाए।

सरकार ने पहलवानों से 15 जून तक का समय मांगा और कहा कि जांच पूरी होने दीजिए। एक्शन भी लिया जाएगा। लेकिन तब तक कोई प्रदर्शन नहीं करना होगा। पहलवानों ने हामी भर दी है। मुलाकात के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि सरकार ने 15 जून तक कोई विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की है। हालांकि हमारा विरोध अभी खत्म नहीं हुआ है।

पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने अपनी पांच मांगें रखी हैं। इन पांच मांगों में से एक बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी भी है। पांच मांगों में पहलवानों ने इच्छा जताई है कि WFI की अध्यक्षता अब किसी महिला के हाथों में दी जाए। जहां बृजभूषण और उनके परिवार का कोई भी सदस्य कुश्ती महासंघ की कमान न संभाले। पहलवानों ने आगे मांग की है कि संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन उनके खिलाफ जो केस दर्ज किया गया था उसे खारिज कर दिया जाए।

बता दें, मंगलवार देर रात अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर पहलवानों को इस मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था। जिसके अगले दिन यानी बुधवार को पहलवान और किसान नेता राकेश टिकैत अनुराग ठाकुर के सरकारी आवास पर पहुंचे।

बता दें, महिला पहलवानों ने WFI अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस संबंध में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 2 FIR भी दर्ज की हैं जिसमें से एक POCSO एक्ट के तहत लिखी गई है।

Chhattisgarh