Nov 10 2025 / 10:03 AM

फ्रांस की बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए पीएम मोदी, भारतीय दल ने ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर किया मार्च

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे हैं। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को भारतीय पीएम को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

इस दौरान दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के तहत आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में शुक्रवार को राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

भारतीय सेना का 269 सदस्सीय त्रि-सेवा दल इस परेड का हिस्सा बना। इस अवसर पर फ्रांसीसी जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी फ्लाईपास्ट में शामिल हुए। भारतीय सैन्य दल ने ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर मार्च किया।

पंजाब रेजिमेंट ने मार्च का नेतृत्व किया और उसके बाद भारतीय नौसेना और फिर वायु सेना ने 1789 में बैस्टिल के ऐतिहासिक पतन को चिह्नित करने के लिए वार्षिक परेड में अपनी छाप छोड़ी।

पंजाब रेजिमेंट का नेतृत्व कैप्टन अमन जगताप ने किया जबकि भारतीय नौसैनिक दल का नेतृत्व कमांडर व्रत बघेल ने किया। भारतीय वायु सेना दल की कमान स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी ने संभाली।

परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद पीएम मोदी ने चैंप्स-एलिसीज़ में मार्च करते हुए भारतीय दल की सलामी ली। बैस्टिल डे सैन्य परेड में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों शामिल रहीं।

बता दें कि फ्रांसीसी नेशनल डे या बैस्टिल डे 1789 में फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हमले की याद दिलाता है।

Chhattisgarh