इंदौर में डेंगू के 12 नए मरीज मिले, 48 पहुंची मरीजों की संख्या
इंदौर। भारी बारिश के बाद इंदौर कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई, यही वजह है कि यहां पर डेंगू, चिकनगुनिया और जैसी गंभीर बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इंदौर में पिछले 48 घंटों में डेंगू के 12 नए मरीज सामने आए हैं। यानी हर चार घंटे में डेंगू का एक मरीज अस्पताल में पहुंच रहा है। इन नए मरीजों के बाद इंदौर में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 48 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जनवरी 2023 से अभी तक इंदौर के करीब 54 हजार घरों का सर्वे कर चुकें हैं। बताया जा रहा है कि 1130 स्थानों पर डेंगू का लार्वा मिला था, जिसे खत्म किया गया है। वहीं इस संबंध में इंदौर जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर दौलत पटेल ने बताया कि बिचौली, भोलाराम उस्ताद मार्ग और साजन नगर जैसे इलाकों में डेंगू के मरीज मिले हैं। मरीजों के मिलने के बाद लार्वा रोधी अभियान इन क्षेत्रों में शुरू कर दिया गया है।
डॉक्टर दौलत पटेल ने कहा कि डेंगू के मरीज मिलने वाले क्षेत्रों में जमा हुए पानी को साफ करके मच्छर का लार्वा उत्पन्न होने से रोकने की सलाह भी लोगों को दी जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि डेंगू के कई ऐसे मामले हैं जो सामने नहीं आए है, जिनका इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। वहीं पिछले साल के मुकाबले डेंगू मरीजों की संख्या इस साल बहुत कम रहने की संभावना है।
