Nov 11 2025 / 10:57 AM

शाहरुख खान की ‘जवान’ का नया गाना ‘चलेया तेरी ओर’ रिलीज, नयनतारा संग दिखे रोमांटिक

नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का फर्स्ट लुक और म्यूजिक एल्बम का पहला गाना जिंदा बंदा पहले ही रिलीज हो चुका है। अब अब इसका दूसरा गाना ‘चलेया तेरी ओर’ रिलीज हो गया। ‘चलेया’ एक भावपूर्ण ट्रैक है जिसमें शाहरुख खान और फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा हैं। इस गाने में शाहरुख का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है।

जवान के निर्माताओं ने 14 अगस्त की सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साउंडट्रैक से नया गाना साझा किया। इसे हिंदी में चलेया कहा जाता है, और इसे तमिल और तेलुगु में हयोडा और चालोना के नाम से रिलीज़ किया गया है। हिंदी वर्जन को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है। अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीत तैयार किया है जबकि कुमार ने गीत लिखे हैं। शाहरुख और नयनतारा की मुख्य जोड़ी को आधुनिक अवतार में फराह खान द्वारा कोरियोग्राफ किए गए रोमांटिक गाने पर शानदार ढंग से डांस करते हुए देखा जा सकता है।

‘जवान’ रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जिसे साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। गौरी खान के साथ ही गौरव वर्मा ने इसे को-प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।

Chhattisgarh