Nov 11 2025 / 12:32 PM

अमित शाह का INDIA गठबंधन पर हमला- सत्ता के लिए सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले विवादित बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के दौरे पर हैं जहां से उन्होंने विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह ने रविवार को राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिन से देश की संस्कृति पर हमला किया जा रहा है। सत्ता के लिए सनातन पर हमला किया जा रहा है। यह घमंडिया गठबंधन सनातन को बदनाम कर रहा, सनातन धर्म को खत्म करना चाह रहा है, लेकिन सनातन धर्म ना खत्म हुआ है और ना आगे खत्म होगा। वोट बैंक और तुष्टिकरण के लिए सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश है। घमंडिया गठबंधन किस स्तर तक गिर सकता है।

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने राम मंदिर का काम रोक कर रखा। कांग्रेस ने राजस्थान को क्या दिया हिसाब दें। गहलोत सरकार केंद्र सरकार का पैसा खा रही है। राजस्थान में 100 पुराने मंदिर को तोड़ा गया।

अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा ने हिंदू सगंठनों की तुलना लश्कर से की है। अब समय आ गया है इन्हें जवाब देने का। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लॉन्चिंग हर बार फेल हुई है। किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे भेजे गए। मनमोहन सिंह कहते थे कि बजट पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, लेकिन हमारी सरकार कहती है बजट पर पहला अधिकार गरीबों का है।

इन्होंने वोट बैंक की लालच में अल्पसंख्यकों का पहला अधिकार सिद्ध कर दिया था। आज यूपीए और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कहते है कि मोदी जीतेंगे, तो सनातन का राज आएगा। सनातन का राज लोगों के दिल में है उसको कोई नहीं हटा सकता है। पूरे राजस्थान में परिवर्तन का संकल्प लिया है।

Chhattisgarh