मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। सबसे पहले मिजोरम में वोटिंग होगी, यहां 7 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा, यहां 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके अलावा 23 नवंबर को राजस्थान और फिर 30 नवंबर को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे। बता दें कि सभी 5 राज्यों में 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।
बता दें कि मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों का दौरा किया और सभी राज्यों की राजनीतिक दलों के साथ बैठक की है। इसके अलावा सरकारी एजेंसियों, राज्य सरकारों के साथ बैठकें हुईं हैं। हमने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। उनके सुझाव और फीडबैक लिए।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इन पांचों राज्यों में 16.14 करोड़ मतदाता हैं। शारीरिक तौर पर अक्षम वोटरों की संख्या 17.34 लाख वोटर है। इनमें 80 साल से उम्र के बुजुर्गों की संख्या 24.7 लाख है, जिनको घर से वोट की सुविधा होगी। 60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख मतदाता ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता हैं जबकि 7.8 करोड़ महिला मतदाता होंगे।
