शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स आज 566 अंक की तेजी के साथ 66,079 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी 177 अंक उछल कर 19,689 पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसबीआई और मारुति के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं इंडसइंड, टीसीएस, टाइटन और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप लूजर रहे।
