Nov 11 2025 / 9:06 PM

दिल्ली-एनसीआर में कांपी धरती, 6.3 की मापी गई तीव्रता

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसमें जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और उत्तराखंड भी शामिल है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। भूकंप के झटके पाकिस्तान में भी लगे है।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है। हालांकि किसी तरह के जान और माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन झटके काफी देर तक महसूस किए गए।

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से काफी संवदेनशील इलाका है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा चुके हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने की चेतावनी वैज्ञानिकों ने पहले से ही जारी कर रखी।

वैज्ञानिकों ने साफ कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में कभी भी बड़ा भूकंप आ सकता है, जिससे नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि दिल्ली के नीचे 100 से ज्यादा लंबी और गहरी सुरेंगे हैं, जो दिल्ली-हरिद्वार रिज, दिल्ली-सरगोधा रिज और ग्रेट बाउंड्री एरिया में हैं। इनमें से कुछ बंद हैं तो कुछ एक्टिव हैं।

Chhattisgarh