शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद
नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारी सेशन के बाद 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 759.49 अंकों या 1.04% की बढ़त के साथ पहली बार 73,327.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी बाजार में बंपर खरीदारी के कारण पहली बार 202.91 या 0.93% की बढ़त के साथ 22,097.45 के लेवल पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों में रिकॉर्डतोड़ खरीदारी से पंख लग गए और आखिरकार बेंचमार्क इंडेक्स अपने नए शिखर की ओर उड़ान भरने में सफल रहे। आईटी के अलावा फार्मा और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। निफ्टी के शेयरों में विप्रो और ओएनजीसी के शेयर टॉप गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 847 अंकों की बढ़त के साथ 72,568 के स्तर पर बंद हुआ था।
