Nov 10 2025 / 6:00 PM

शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 227.55 (0.31%) अंकों की बढ़त के साथ 72,050.38 पर बंद गया। दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 70.71 (0.32%) अंक मजबूत होकर 21,910.75 के लेवल पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने लाभ कमाया। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स एक-एक प्रतिशत चढ़े।

निफ्टी पर टॉप गेनर्स में एमएंडएम, बीपीसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन रहे, जबकि टॉप लूजर्स में एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, आईटीसी, एचयूएल और नेस्ले इंडिया रहे। एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स (सूचकांक) हरे निशान में बंद हुए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोल इंडिया, ओएनजीसी, टीवीएस मोटर कंपनी और ज़ोमैटो सहित 300 से अधिक स्टॉक बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

Chhattisgarh